ट्रांसपोर्ट विभाग का बड़ा Action, 700 से अधिक गाड़ियां ब्लैक लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:50 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): जिला परिवहन अधिकारी गुरदासपुर ने चालान और यातायात चालान का भुगतान न करने पर 749 वाहनों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। अधिकारी रणप्रीत सिंह ने बताया कि 31-12-2024 तक इंतजार करने के बाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि इन वाहनों के चालान ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने गुरदासपुर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान काटे थे, जिसके बाद वाहन चालकों ने समय पर अपने चालान का भुगतान नहीं किया। चार माह बीत जाने के बाद भी जब वाहन चालकों ने चालान का भुगतान नहीं किया तो विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को काली सूची में डाल दिया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत निजी स्कूल के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी स्कूल में चलने वाले वाहनों की भी है। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों के दस्तावेज पूरे रखे जाएं और यदि इसमें कोई कमी पाई गई तो विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को अमृतसर-पठानकोट राष्ट्र्रीय राजमार्ग पर यातायात जांच के दौरान परिवहन अधिकारियों ने पांच ट्रकों को जब्त कर लिया। जुर्माना अदा करने के बाद वाहन को काली सूची से हटा दिया जाएगा। परिवहन अधिकारी रणप्रीत सिंह ने बताया कि ब्लैक लिस्टेड वाहन को पंजाब सरकार व परिवहन विभाग को बकाया जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं।
परिवहन विभाग ने जिन वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया है, अब जब तक लोग इन वाहनों का जुर्माना नहीं भरेंगे, तब तक इस वाहन के किसी तरह के काम नही होंगे। न तो यह वाहन ट्रांसफर हो पाएगा और न ही इस वाहन का बीमा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इन वाहनों का जुर्माना भरें और इन्हें काली सूची से हटवाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन खरीदने से पहले उसका पूरा डाटा कार्यालय में अवश्य चेक करें, यदि वाहन ब्लैक लिस्टेड है तो पूरी जांच पड़ताल अवश्य कराएं।