एक दर्जन से अधिक अकाली नेताओं ने ढींडसा के हक में दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 09:00 AM (IST)

संगरूर: यूथ अकाली दल के एक दर्जन सीनियर नेताओं ने सत्गुरु सिंह नमोल मैंबर कोर कमेटी के नेतृत्व अधीन अपने पदों से इस्तीफे देकर राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा को पार्टी से निकाले जाने का विरोध किया है। 

इस्तीफे देने वाले नेताओं में सत्गुरु सिंह नमोल पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, कुलदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह गोगी, भोला सिंह नेहरू अध्यक्ष मालवा जोन 2, गुरसेवक सिंह मनिआणा मालवा जोन उपाध्यक्ष, हरदीप सिंह, कमलजीत हथन मैंबर कोर कमेटी, बबलू सहगल, धर्मिंद्र सिंह मालवा उपाध्यक्ष, कुलविंद्र घुम्मन, गुरतेज सिंह सर्कल अध्यक्ष, लखविंद्र सिंह लक्खी सर्कल अध्यक्ष, दीप बडरूखां, नरिंद्र सिंह, परमिंद्र सिंह, अवतार सिंह, ईश्वरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य नौजवान नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। 

इन नौजवान नेताओं ने सुखदेव सिंह ढींडसा की रिहायश पर इकट्ठे होकर कहा कि अपनी मनमानियों से पंथ विरोधी कार्रवाइयां करने वाले सुखबीर सिंह बादल का नेतृत्व किसी नौजवान को प्रवान नहीं है। डेरा सिरसा मुखी को माफी व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले को लेकर नौजवानों में बेहद रोष है। इन नौजवानों ने ऐलान किया कि समूचे नौजवान सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ खड़े हैं व उनके फैसले के हक में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। 

swetha