काली बेई में पवित्र स्नान के लिए छोड़ा जाएगा ओर अधिक पानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 09:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधीः पंजाब सरकार ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए काली बेई नदी में 500 क्यूसेक ताजा पानी छोड़ा जाएगा। सरकार ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव इस नदी में स्नान किया करते थे और इस बेई के तट पर ही उन्होंने ज्ञान प्राप्त किया था। सिखों के पहले गुरु ने सुल्तानपुर लोधी में 14 वर्ष बिताए थे। 

पंजाब के पर्यटन मंत्री चरण सिंह चन्नी ने कहा, "सिख धर्म में पवित्र काली बेई के महत्व के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस ऐतिहासिक छोटी नदी में श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान की व्यवस्था करने का फैसला किया है, जहां गुरु नानक देव जी स्नान किया करते थे।" उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को 500 क्यूसेक ताजा पानी काली बेई में छोड़ा जाएगा।

Mohit