मुख्यमंत्री के जिले में सबसे अधिक सरगर्म बिजली चोर, पावरकॉम की टीमों ने 132 केस पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 10:35 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के जिले पटियाला में बिजली चोर सबसे अधिक सक्रिय हैं और आज सोमवार को पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) की 32 टीमों ने 1628 स्थानों पर की गई छापामारी दौरान बिजली चोरी के 132 केस पकड़े, जिनको 26.53 लाख रुपए जुर्माना किया गया।

दक्षिणी सर्कल में पड़ते पटियाला समेत 5 अन्य जिलों में आज पावरकॉम की 125 टीमों की तरफ से 4150 स्थानों पर छापामारी की गई। पावरकॉम के सूत्रों ने बताया कि पावरकाम की तरफ से आज दक्षिणी सर्कल में बिजली चोरी और बिजली की अनधिकरित प्रयोग की जांच के लिए छापामारी की मुहिम शुरू की गई थी, जिसके दौरान इन छापामारी टीमों की तरफ से बिजली चोरी के 302, बिजली के अनधिकृत प्रयोग के 108 और यू.ई. के 6 मामलों को 1 करोड़ 1 लाख 19 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इंजीनियर सैणी ने बताया कि दक्षिणी सर्कल में पड़ते मोहाली जिले में 26 टीमों की तरफ से 550 स्थानों पर छापामारी की गई, जिस दौरान बिजली चोरी के 30 मामले पकड़े गए। इसके अलावा बिजली के अनधिकृत प्रयोग के 9 और कम लोड यानि यू.ई. के 6 मामले पकड़े गए। इनको 21 लाख 91 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। 

उन्होंने बताया कि रोपड़ जिले में 17 टीमों की तरफ से 600 स्थानों पर छापामारी की गई, जिस दौरान बिजली चोरी के 9 मामले और अनधिकृत बिजली के प्रयोग के 35 मामले पकड़े गए और इनको 6 लाख 35 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इसी तरह संगरूर में 28 टीमों की तरफ से 672 स्थानों पर छापामारी की गई और बिजली चोरी के 79 मामले पकड़े गए जबकि अनधिकृत बिजली प्रयोग के 54 मामले पकड़े गए। इनको 21 लाख 55 हजार रुपए जुर्माना किया गया। बरनाला जिले में 22 टीमों की तरफ से 700 स्थानों पर छापामारी की गई, जिनकी तरफ से 52 बिजली चोरी मामले पकड़े गए और 10 अनधिकृत बिजली प्रयोग के मामले पकड़े गए। इनको 24 लाख 85 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News