पल भर में उजड़ा परिवार, बेटे की मौ/त के सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 06:58 PM (IST)

पटियाला: पंजाब में एक मां-बेटे की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक, नाभा के बाबरपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। जैसे ही यह खबर उसके घर पहुंची, उसकी मां सिमरो देवी की भी सदमे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक संजीव की 2 बेटियां हैं, जिसमें एक 5 साल और दूसरी 2 साल की है।  

इस मामले में पुलिस ने मृतक कर्मचारी के पिता के बयानों पर संबंधित व्यक्ति जेई हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। हरप्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने बिना परमिट लिए ट्रांसफॉर्मर पर बिजली का फॉल्ट ठीक करने के लिए लाइनमैन भेज दिया, जबकि उसमें बिजली चल रही थी। इस मामले में सदर थाने के तहत चौकी दंदराला ढींढसा की पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयानों पर जेई हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले पर मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि सोमवार दोपहर को उसका भाई संजीव कुमार बाबरपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर पर बिजली ठीक करने गया था। जहां अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जैसे ही उसकी मौत की खबर घर पहुंची, उसकी मां शिमलो देवी भी अपने बेटे का सदमा बर्दाश्त न कर पाने के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

इस मौके पर पुलिस के जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारी संजीव शर्मा की ट्रांसफर पर काम करते समय मौत हो गई और परिवार ने आरोप लगाया है कि जेई हरप्रीत सिंह ने बिना परमिट लिए बिजली कर्मचारी को ऊपर चड़ा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है, जिसकी तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News