जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास मां व बेटे की किडनेपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:56 AM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के लम्मा पिंड चौक से चौगिट्टी की ओर जाते रास्ते पर युवक सहित मां को किडनेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित बहन ने  घटना बारे बताते हुए कहा कि वह अपनी बहन सहित रिश्तेदार से मिलकर गाड़ी में वापिस आ रहे थे तो उनके पीछे 20-25 युवक लग गए। उन्होंने कार पर ईंटें बरसाईं और किरपाणों और गंडासों से गाड़ी की तोड़-फोड़ की। इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे किसी ने भी आगे आकर मदद नहीं की। 

हमलावरों ने उनकी बहन के बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके कपड़े उतार दिए और खींचते हुए पानी में ले गए जहां उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान युवक खून से लथपथ हो गया। वहीं एक युवक ने बताया कि उक्त हमलावर थ्री स्टार कालोनी के थे। उन्होंने 4-5 दिन पहले भी उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी की तोड़फोड़ की थी। जिन युवकों ने आज हमला किया है उनमें रोहित, बॉबी, रोशन, सूजल, शुव, नवजोत सिंह, राहुल, मोती आदि युवक इकट्ठे होकर आए थे। 

पीड़ित बहन ने बताया कि हमलावर उनके युवक और उसकी मां को किडनेप करके साथ ले गए हैं। वहीं पुलिस का बयान सामने आया कि उन्हें 112 नंबर पर शिकायत मिली तो वह मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी हासिल कर जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि यह मामला किडनेपिंग का नहीं रंजिशन लड़ाई का लग रहा है। कार का नंबर ट्रेस कर रही है।  कार्रवाई करते हुए पुलिस ने  एक आरोपी और 2 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। घायल लड़के को भी बरामद कर लिया है। युवक की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मां का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश कर रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News