Pakistan की जेल से छूटे मां-बेटे, खुशी-खुशी की वतन वापसी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 12:22 PM (IST)

अमृतसर: पाकिस्तान द्वारा भारतीय कैदियों को छोड़ने की खबर सामने आई है। भारतीय महिला जिसका नाम वहीदा है और उसके 11 साल के बेटे फैज खान को छोड़ा गया। इनके साथ ही 5 और कैदियों को भी छोड़ा गया है। इन कैदियों में रमेश सूरजपाल और शबीर अहमद का नाम मौजूद है।

बता दें कि वहीदा एक एजेंट पर विश्ववास करके कैनेडा के लिए देश से निकली थी, लेकिन वह किसी अरब देश पहुंच गई। जहां मां-बेटे दोंनों फंस गए थे। उनके पासपोर्ट भी एजेंट द्वारा छीन लिए गए। वहां से निकलने की कोशिश में दोनों मां-बेटे अफगानिस्तान के रस्ते पाकिस्तान पहुंच गए। इसके बाद केंद्र गृह मंत्रालय की तरफ से कानूनी कार्यवाही करने के बाद, दोनों मां-बेटे अपने वतन खुशी-खुशी वापिस आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News