चिंतपूर्णी से दर्शन कर लौट रही थी मां-बेटी, भयानक हादसे में हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:03 AM (IST)

लुधियाना(महेश): लुधियाना-जालंधर हाईवे पर मैट्रो के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई श्रद्धालुओं की एक कार, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मां-बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 2 दिन पहले इलाज के लिए दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात उन्होंने घावों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।  

मृतकों में 45 वर्षीय सुनीता व उसकी 19 वर्षीय बेटी आरती है, जोकि धूरी रेलवे लाइन के निकट लाल क्वाटरों की रहने वाली थी।  थाना सलेम टाबरी प्रभारी इंस्पैक्टर कंवलजीत सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें उनके परिजनों के हवाले करके सुनीता के देवर प्रिंस की शिकायत पर टिपर चालक होशियारपुर निवासी सुरिंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया कर लिया है।

इस हादसे में प्रिंस,प्रिंस की पत्नी, उसका 11 साल का बेटा, भाभी सुतीता, भतीजी आरती व महक उस समय गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जब वह माता चिंतपूर्णी से माथा टेककर घर वापस लौट रहे थे। मैट्रो के पास पहुंचे तो उनके आगे जा रहे बिजरी से भरे टिपर के चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही उनकी कार उसके नीचे घुस गई थी, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए थे। 

Vatika