खुशियां बदली गम में, 10 वर्षों के बाद जुड़वा बच्चों को जन्म देकर मां की हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 05:49 PM (IST)

खमाणों (जटाना): यहां के एक परिवार में खुशियों के साथ भरा माहौल उस समय गम में बदल गया जब एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक यहां के कपड़ा व्यापारी दर्शन पपनेजा की कंप्यूटर टीचर बेटी अंजू बाला (38) की अचानक दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। 

जानकारी देते हुए दर्शन पपनेजा ने बताया कि उनकी बेटी ने तीन महीने पहले विवाह से 10 सालों बाद जुड़वा बच्चों (लड़का-लड़की) को जन्म दिया था। एक तरफ  परिवार बच्चों की अभी खुशी ही मना रहा था कि अचानक अंजू बाला की मौत ने खुशियां गम में बदल दी। इस अनहोनी घटना के कारण खमाणों में शोक की लहर दौड़ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News