कलयुगी मां ने कुपोषण से पीड़ित 2 महीने की बच्ची को सड़क पर फैंका

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 11:35 PM (IST)

बटाला (साहिल): भारत में चाहे लोगों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के सिद्धांत पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है पर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी बेटी को सड़क पर फैंक कर चले जाते हैं। ऐसा ही वाक्या डेरा रोड पर हुआ। यहां एक कलयुगी मां अपनी 2 माह की बच्ची को सड़क पर फैंक कर चली गई। 

इस संबंधी नौजवान निहाल सिंह ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल पर जब डेरा रोड से जा रहा था कि मैंने देखा कि सड़क के किनारे एक बच्ची रो रही थी। मैंने तुरंत बच्ची को उठाया और आसपास उसके वारिसों को ढूंढा पर मुझ कोई नहीं मिला। फिर मैं बच्ची को सिविल अस्पताल लेकर आया। 

इस संबंधी जब बटाला सिविल अस्पताल के बच्चों के विशेषज्ञ डा. रविन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्ची कुपोषण से पीड़ित है और लगभग 2 महीने इसकी आयु है। इस बच्ची की हालत काफी गंभीर है जिसको हमने अमृतसर रैफर कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News