ससुराल आई NRI युवती की मौ''त के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 09:26 AM (IST)

कपूरथला : जिले में लोहड़ी से एक दिन पहले विदेश से अपने ससुराल आई एन.आर.आई. युवती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की सूचना मिली थी। युवती के शव को मोठांवाल पुलिस ने सिविल अस्पताल में रखवा कर जांच में जुट गई थी। इस उक्त मामले में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि अपनी बहू को पैसों की खातिर सास-ससुर ने गला दबा कर मार डाला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और यू.एस.ए. में बेटे के खिलाफ धारा 302 लगा पर्चा दर्ज कर लिया है। 

वहीं मृतक युवती की माता निर्मल कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासी गांव बिलगा जिला जालंधर ने सुलतानपुर थाने में अपने बयान दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह यू.के. में रहती है। उन्होंने बताया कि उनकी लड़की राजदीप कौर की शादी मनजिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव नानो मल्लियां सुलतानपुर लोधी के साथ करीब 9 साल पहल हुई थी। जब उनकी बेटी व दामाद अमेरिका में रहते थे और इनका 5 साल बच्चा भी है। महिला ने बताया के उनके दामाद का 19 जनवरी 2024 को फोन आया जिसने बताया कि उनकी बेटी राजदीप कौर कुछ बोल नहीं रही, जिसके चलते उसे अस्पताल में लेकर आए हैं। 

मृतक युवती की मां ने जानकारी देते हुए बताया उनकी बेटी 12 जनवरी 2024 को परिवार में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बच्चे समेत भारत आई थी। महिला ने बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने मिलीभगत करके मेरी बेटी को भारत बुलाया था। जबकि ससुराल परिवार में कोई शादी समारोह नहीं था। उनकी बेटी के पति मनजिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, गुरदेव सिंह (ससुर) व सास ने उसके विरुद्ध साजिश रची है। यही नहीं उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती भी नहीं करवाया गया।

महिला ने बताया कि जब उसके ससुराल जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत के कारणों के बारे में जब ससुराल वालों से पूछा गया तो सभी ने अलग-अलग बयान दिए। सबने ही मौत का अलग-अलग कारण बताया। इसी बात से पूरे परिवार पर शक हो रहा है कि बेटी को मिली भगत से मौत के घाट उतारा गया है। यही नहीं उक्त सभी व्यक्तियों ने अपनी इच्छा से पोस्टमार्ट भी करवाया है। इनके द्वारा की कार्रवाई से वह सहमत नहीं थे। मां ने कहा कि बच्चा व दस्तावेज दिलवाए जाएं। परिवार वालों ने गुहार लगाई थी कि पोस्टमार्ट तो हो चुका है पर ससुराल परिवार को शव न दिया जाए और इनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila