मां ने खुद करवाई अपनी जवान बेटी की ह/त्या, वजह जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:06 AM (IST)
नाभा : नाभा की विकास कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 5 दिसम्बर की रात 25 साल की अनु नाम की लड़की की घर में ही हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए घर का गेट तोड़ दिया और यह हत्या पुलिस के लिए एक रहस्य बन गई क्योंकि उन्होंने इस हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।
यह हत्या अनु की मां अरुणा देवी ने इसलिए की थी क्योंकि उसकी बेटी अनु को अपनी मां के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। वह उसे रोकती थी तो घर में अक्सर झगड़ा होता था और वह एक हफ्ते से हत्या करने की योजना बना रही थी। जब अनु घर में अकेली थी तो मौका देखकर सतनाम घर में घुस गया और जब अनु घर में दाखिल हुई तो उसने पहले अनु की आंखों में मिर्च डाली और स्ट्रीमर से मार डाला। अनु की मां एक दिन पहले ही अपनी बेटी के घर गई थीं ताकि किसी को शक न हो कि हत्या उसने ही की है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने कलयुगी मां अरुणा और उसके दोस्त सतनाम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इस मौके पर नाभा कोतवाली के एस.एच.ओ. जसविंदर सिंह खोखर ने बताया कि यह घटना 5 दिसम्बर की देर रात की है जब सतनाम सिंह ने घर में घुसकर 25 साल की अनु नाम की लड़की की आंखों में मिर्च डालकर उसके साथ मारपीट की। तेजधार हथियारों से मारा गया। मृतक लड़की अनु की मां अरुणा देवी और सतनाम पिछले 8 महीने से रिलैशनशिप में थे, जिसके चलते अनु अक्सर रोक-टोक करती थी, जिससे वे उसे प्रेम संबंधों में बाधक मानते थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here