तीन बेटों की मां जख्मी हालत में सड़क पर रहने को मजबूर, रो-रो कर सुना रही अपनी दास्तां

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 06:04 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): वैसे तो सभी पुत्र मां के लिए हीरो होते हैं परन्तु बुजुर्गों का सत्कार करना सिखाने वाले पंजाब के पुत्र अब विलेन बनते जा रहे हैं। रोज़मर्रा की पंजाब की सड़कें पर जिस तरह बुज़ुर्ग  अवस्था देखने को मिल रही है, वह देख कर दिल छलनी कर जाता है। अब बठिंडा की सड़क पर एक माँ मिली है, जिसने रो -रो कर अपनी दास्तान सुनाई। तीन पुत्रों की यह मां दर-दर भटकने को मजबूर है । उसकी एक टांग पर चोट लगी थी परन्तु इलाज न मिलने कारण वह सड़क पर ठोकरे खा रही है। 

माता के तीन लड़के गोनेआना गांव के नज़दीक चंद रेज़गारी गाँव के रहने वाले हैं परन्तु तीन पुत्रों की माँ ज़ख्मी हालत में सड़क पर धक्के खा रही है। माता को ज़ख्मी हालत में देख समाज सेवीं संस्था आगे आई है और उन्होंने उनको अस्पताल में दाख़िल करवाया। पंजाब में ऐसे ढेरों मामले रोज़ सामने आ रहे है जहां बच्चों द्वारा मां-बाप को दुत्कारा जा रहा है, जो समाज में एक चिंता का विषय है। 

Tania pathak