कुंवारे लड़के के प्यार में पागल 2 बच्चों की मां हुई फरार, फिर दोनों ने एकसाथ...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:51 AM (IST)

दोरांगला (नंदा): दोरांगला थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव ठठी के एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोरांगला थाने के एस.एच.ओ. बनारसी दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टोटा मोड़ के पास एक प्रेमी जोड़े ने सल्फास की गोलियां खा ली हैं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई।
गांव ठंठी के सरपंच चंद्रशेखर ने बताया कि महिला दो बच्चों की मां थी, जिसकी उम्र 37 साल थी और उसका नाम दीक्षा था। युवक जिसका नाम आकाश था, उम्र 27 साल अभी तक अविवाहित था। उनका कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद वह कुछ दिन पहले घर से भाग गए थे। पंचायत ने उन्हें घर वापस आने को भी कहा था, लेकिन कल घर पहुंचने से पहले ही दोनों ने अपनी जान दे दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here