Mother’s Day: कर्फ्यू में अपने परिवारों की सुरक्षा करने में अहम भूमिका निभा रहीं ''माएं''

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 10:52 AM (IST)

दोराहा(सूद): कोरोना वायरस ने जहां आज पूरी दुनिया के कई देशों में कहर मचाया हुआ है, वहीं इस भयानक बीमारी से बचने के लिए अपने पारिवारिक सदस्यों और बच्चों को जागरूक करने में माएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं। कोरोना कर्फ्यू के पिछले दिनों की बात की जाए तो कर्फ्यू के कारण घरों में मौजूद माएं अपने बच्चों, बुजुर्गों की पूरी देखभाल कर रही हैं। कई अपने पारिवारिक सदस्यों की हर इच्छा पूरी भी कर रही हैं जिससे कर्फ्यू के कारण उन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो।

कोरोना वायरस की महामारी के कारण आज के दिन देश भर के स्कूलों, कालेजों और अन्य स्थानों पर मातृ दिवस को लेकर होने वाले समागम शायद पहले की तरह न हों क्योंकि देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू होने के कारण जहां सरकारें और प्रशासन ने स्कूल और कालेज आदि बंद किए हुए हैं, वहीं बाजारों में ज्यादा जलसा न करने और सामाजिक दूरी बनाई रखने पर जोर भी दिया हुआ है ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। इसलिए आज के दिन कई बच्चे अपनी मांओं को शायद घर बैठ कर ही मान सम्मान देंगे। कई बुद्धिमान लोगों का यह मानना है कि यदि आज मातृ दिवस वाले दिन मांओं ने सच्चे मन से परमात्मा से कुछ मांग लिया तो परमात्मा भी उनकी मुरादें पुरी करने के लिए मजबूर हो जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal