गरीबी व आर्थिक तंगी के चलते मां ने 4 माह की बेटी को 4 हजार में बेचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:22 PM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर) : लॉकडाऊन के बाद गरीब परिवारों पर आर्थिक तंगी के संकट छाए हुए हैं और हालात यहां तक हो गए हैं कि एक मां ने अपनी 4 माह की बेटी सिर्फ 4 हजार रुपए में ही बेच दिया और मामला माछीवाड़ा थाना में पहुंच गया। 

जानकारी अनुसार माछीवाड़ा के पास गांव में प्रवासी मजदूर झुग्गियां बनाकर रहते हैं, जहां गरीब परिवार के घर बेटी पैदा हुई। बच्ची की मां ने बताया कि पैसों की कमी है और तीसरा बच्चा होने से उसका पालन-पोषण करना मुश्किल था। गांव की एक महिला ने उससे बेटी को 4 हजार रुपए में गोद ले लिया। गुरुद्वारा चरन कंवल साहिब के पास गरीब परिवार ने ये बच्ची बेचने का मामला वहां मौजूद समाज सेवी कामरेड जगदीश राय बॉबी और अन्यों ने देखा।

जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया परंतु तब तक गोद लेने वाला परिवार नवजात ब‘ची को लेकर चला गया था। सूचना मिलते ही माछीवाड़ा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।पूछताछ की तो पता चला ब‘ची उसने अपनी रजामंदी से दी है। पुलिस ने ब‘ची की मां व गोदल लेने वाली महिला दोनों पक्षों को थाने बुलाया है, जिसकी जांच के बाद ही असली खुलासा होगा। 
 

Vatika