नशे की तस्करी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार, पति पहले ही है जेल में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 07:40 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने थाना रामबाग क्षेत्र में की गई छापामारी के दौरान नशीलें पदार्थों की तस्करी करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। जिनमें वीना निवासी कोट खालसा व उसका बेटा रवि कुमार शामिल है। वीना का पति पहले ही एन.डी.पी.एस. एक्ट में जेल काट रहा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 ग्राम हैरोइन व 1275 नशीली गोलियां बरामद की। दोनों मां-बेटे के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।  

क्या कहना है सी.आई.ए. इंचार्ज का?
सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर वविन्द्र महाजन का कहना है कि दोनों मां-बेटा दिन भर नशे की तस्करी करते थे। वीना का पति नशा बेचने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि आज सूचना मिली थी कि दोनों हैरोइन व नशील कैप्सूल सप्लाई के लिए पहुंच रहे है जिस पर नाकाबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि रवि कुमार हैरोइन पीने का भी आदी है और वह अपने नशा पूॢत के लिए नशा बेचने में लग गया।

Vaneet