जुड़वा बच्चों सहित मां मे तोड़ा दम, कई घंटे इलाज के लिए भागदौड़ करते रहे परिजन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 02:02 PM (IST)

अमृतसरः सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला और उसके पेट में पल रहे जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार जिला तरनतारन निवासी दलजीत कौर गर्भवती थी और उसका जलियांवाला बाग मैमोरियल  सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को मियाद पूरी होने पर परिवार वाले उसे यहां दाखिल करवाने के लिए लेकर आए। कई घंटों कर वह डॉक्टरों के पास भटकते रहे। लेकिन किसी ने भी  गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण बच्चों समेत उसकी तड़पते-तड़पते मौत हो गई।

परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते तीन मौतें हुई हैं।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और उसकी जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News