पंजाब में फिलहाल लागू नहीं होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 04:55 PM (IST)

जालंधरः  भारी भरकम जुर्माने वाला केंद्र सरकार का नया  मोटर व्हीकल एक्ट-2019 फिलहाल पंजाब में लागू नहीं किया जाएगा। क्योंकि विभिन्न श्रेणियों में जुर्माना अधिक होने से आम जनता को परेशानी होगी। इसलिए इसका अध्ययन कर उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब की परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने यहां पत्रकारों को दी।

केंद्र सरकार के इस फैसले को पहले 4 अन्य राज्य सरकारें भी लागू करने से इंकार कर चुकी है। जिनमें हिमाचल, प. बंगाल, राजस्थान मध्यप्रदेश शामिल है। वहीं इस संबंधी पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि अभी पंजाब में इस एक्ट को लागू नहीं किया गया। इस एक्ट के तहत लगाए गए जुर्माने बहुत ज्यादा है। इससे आम जनता पर काफी बोझ पड़ेगा, इसलिए मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करने के बाद ही इस एक्ट को लागू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News