मोटरसाइकिल सवार लुटेरों के हौसले बुलंद, ठेके के करिंदे को मारी गोली

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 01:07 PM (IST)

नंगलः नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गत रात गांव कलितरां में ठेके पर लूटपाट करने की नीयत से चलाई गई गोली के साथ कारिंदा जख्मी हो गया। ठेके पर काम करने वाले व्यक्ति विन्दर ने बताया कि रात को करीब 8:30 और 9:00 बजे के बीच हल्की बून्दाबांदी और तेज हवाएं चल रही थीं। इसी दौरान 3 नौजवान ठेके के बाहर बरामदे में आकर खड़े हो गए और अचानक 2 नौजवान ठेके का दरवाजा खोल कर अंदर घुसने लगे तो उन्होंने कोलाहल डालना शुरू कर दिया और उनके के साथ उलझने लगे। उनमें से एक नौजवान ने उसके साथी प्रिंस (22) निवासी बलाचौर की टांग पर गोली मार दी। इसके बाद वह तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब की तरफ भाग गए।

PunjabKesari

विन्दर ने बताया कि उसने भी अपना बचाव करते हुए लुटेरों पर खाली बोतल मारी, जिसके साथ ठेका लूटने की कोशिश नाकामयाब हो गई। विन्दर ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ठेका मालिक को दी और उन्होंने पुलिस को इस सम्बन्धित जानकारी दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जख्मी प्रिंस को तुरंत नंगल के लाला लाजपत राय सिविल अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों ने मूलभूत इलाज के बाद उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया। मुख्य मार्ग पर सरेआम हुई इस वारदात कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इलाके में ऐसी वारदात का सरेआम होना कोई अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मुख्य मार्ग पर सरेआम गोलियां चल सकतीं हैं तो अन्य स्थानों पर लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। पंजाब में हर रोज बढ़ रही लूटपाट और सरेआम गोलियां मारने की वारदातें पंजाब के शांतमयी माहौल को खराब करने के यत्न हैं। मौके पर पहुंचे नंगल के एस.एच.ओ. दानिशवीर ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 3 लोग ठेके की नकदी लूटने में असफल रहे परन्तु एक नौजवान गोली लगने से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज और अन्य पहलुओं के साथ पूरी जांच शुरू कर दी है और हर हाल में 3 नौजवानों को पकड़ लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News