Jalandhar के पॉश एरिया में उठी आग की लपटें... मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:04 PM (IST)

जालंधर : शहर के पॉश इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगा। मिली जानकारी के अनुसार, चुनमुन चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद मोटरसाइकिल में भयानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिविजन नंबर 6की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके परल पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान गनीमत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि, दोनों वाहनों की भयानक टक्कर के बाद ही मोटरसाइकिल में भयानक आग लग गई, जिसकी लपटें दूर-दूर तक उठने लगी। इस हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया, जिसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here