मोटरसाइकिल सवार पानी से भरे टोबे में गिरा, मौके पर मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:38 PM (IST)

बीजा, (बिपन): भारी बारिश के कारण रामगढ़ की सड़कें पानी से भरी हुई हैं और टोबे के साथ मिल गई हैं। आज 24 साल के नौजवान को अपनी जान गंवाकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गांव कोटला अजनेर का नवनीत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी कोटला अजनेर जो कि नारंगवाल में पढ़ाई करता है। अपने गांव मोटरसाइकिल पर वापस जा रहा था, जब वह नया गांव रामगढ़ पहुंचा तो मोड़ पर खाली प्लाट के साथ टोबे में जा गिरा, जिसको वहां के लोगों ने टोबे में गिरते हुए देख लिया और लोगों ने उसे टोबे से बाहर निकाला, लेकिन इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी, उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। युवक परिवार का इकलौता बेटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News