Punjab:हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 06:04 PM (IST)

मोगा: आजकल अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं, जहां लोगों का वाहनों से एक्सीडेंट हो जाता है। एक्सीडेंट से मरने वाला व्यक्ति ही नहीं, उसके परिवार के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक खबर मोगा से सामने आई है। जहां मोटरसाइकिल चालक दलजीत सिंह (55) निवासी गांव दोधर की मोगा से थोड़ी दूर गांव डाला के पास एक हादसे में मौत हो गई।

मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि दलजीत सिंह खेती का काम करता था। आज जब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तो अचानक उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया।

इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक का परिवार विदेश में रहता है, जिसके चलते उन्होंने उसका शव सिविल अस्पताल मोगा में रखवा दिया है। उसके परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News