बेदखल से की पंजाब को नशे से उबारने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 08:30 PM (IST)

मोगा: पंजाब में युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाने के लिए और पंजाब सूबे को नशे से उबारने के लिए लेखक कुलवंत घोलिया की कहानी पर आधारित शार्ट फिल्म बेदखल को आज मोगा के शहीद नछतर सिंह हाल में प्रसिद्ध कालम नवीस बलदेव सड़कनामा तथा कामरेड जगरूप के हाथों रिलीज करवाया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस शार्ट फिल्म से नशों पर प्रहार करने की कोशिश की है ताकि पंजाब सूबे के नौजवान तबके को नशों से दूर रखकर उनमें नशा मुक्त  पंजाब की लौ को जलाया जा सके।

मौके पर सड़कनामा ने क्रांति कला मंच मोगा प्रयास की प्रशंसा करते फिल्म के निर्देशक बलजीत मोगा का धन्यवाद किया। इस मौके मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप घोलिया, हरमिन्द्र कोटला, के.वी. संधू, सतपाल घोलिया, यादविन्द्र, जसपाल भगता, जगसीर गिल, गुरदीप सिंह, छिंदा व सोनी आदि हाजिर थे।

Punjab Kesari