Punjab : चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 01:30 PM (IST)
बठिंडा (परमिंद्र) : गत रात्रि बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर जा रही एक होंडा सिटी कार को गांव कोटशमीर के नजदीक अचानक आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। आग लगने पर फौरन कार सवार बाहर निकल गए, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं जानी नुकसान से बचाव हो गया।
कार को आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड अमले से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। पता चला है कि कार में गैस किट लगी हुई थी, जो संभवत: आग लगने का कारण बनी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

