सांसद औजला पीयूश गोयल से मिले, कहा-बिना जांच कैसे दे दी क्लीन चिट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 07:27 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): जौड़ा फाटक ट्रेन हादसे में 60 लोगों का मारा जाना और रेलवे की तरफ से ट्रेन ड्राईवर व अन्य स्टॉफ को क्लीन चिट दे दिया जाना किसी को हजम नहीं हो रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मंगलवार को रेल भवन दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूश गोयल के साथ मुलाकात की और उनसे मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। 

गोयल को सारा घटनाक्रम बताने के बाद गोयल ने इस संबंध में हाईलैवल कमेटी की तरफ से जांच करने के आदेश दिए हैं और इसमें कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी को भी सहयोग करने के आदेश दिए हैं। औजला ने रेल दुर्घटना दौरान रेलवे की तरफ से बनाए गए सभी नियमों का भी हवाला दिया जिसमें दुर्घटना करने वाली ट्रेन की रफ्तार, दुर्घटना के समय ड्राईवर के हालात, रेलवे गेटमैन की भूमिका व अन्य पहलुओं की भी जांच करने की मांग की है। 

Vaneet