आतंकियों की पीठ थपथपाने के आरोप में अकाल तख्त के जत्थेदार पर भड़के सांसद बिट्टू

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 09:33 AM (IST)

लुधियाना(हितेश, रिंकू): पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारोपियों की पीठ थपथपाने को लेकर सांसद रवनीत बिट्टू ने अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार हरप्रीत सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है। बिट्टू ने बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में सजा काट रहे परमजीत भयौरा की माता के भोग पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दिए गए भाषण को आधार बनाया है, जिसमें जत्थेदार ने आतंकवाद के दौर में सिख युवकों व महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार के लिए बेअंत सिंह की हत्या करने के आरोपी आतंकियों को शाबाशी दी है। यहां तक कि सिख जगत से बेअंत सिंह के परिजनों के चुनाव लडऩे के दौरान उनको वोट न देने की अपील भी की जा रही है।

बिट्टू ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह की नियुक्ति अकाली दल के नेताओं की पर्ची के जरिए हुई है और पद पर रहते हुए उनके द्वारा अकाल तख्त की मर्यादा के उल्ट काम किया जा रहा है। यही वजह है कि बतौर जत्थेदार उनके दिए हुए फैसलों को कोई मानने को तैयार नहीं है। बेअंत सिंह ने पंजाब में अमन-शांति के लिए की शहादत दी थी, लेकिन ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बंयान से पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद के काले दौर को न्यौता मिलेगा। जत्थेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। 

Edited By

Sunita sarangal