''''वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता...'''' सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल Congress पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:46 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब के फगवाड़ा निगम पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। होशियारपुर लोकसभा सीट से 'आप' सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा है कि पंजाब को लेकर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं का बात-बात पर रोना जनता को समझ में आ रहा हैं क्योंकि पंजाबियों ने कांग्रेस को सिरे से नकार 'आप' की लोकप्रिय भगवंत मान की सरकार को प्रदेश की कमान सौंपी हैं। पंजाब केसरी के साथ विशेष भेंटवार्ता के दौरान डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि वो सिकंदर ही कहलाता है हारी बाजी को जीतना जिसे आता हैं। 

डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि 'आप' ने लोगों के दिलों को जीता हैं और यहीं कारण है कि आज पंजाब में जनता की पहली पसंद 'आप' ही हैं। उन्होनें कहा कि जनहित के सभी कार्य पहल पर हों यहीं 'आप' की सरकारी नीति हैं। इसी के तहत पूरे पंजाब विशेषकर नगर निगमों पर फोकस कर कार्य किए जा रहे हैं। फगवाड़ा का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि फगवाड़ावासियों की दिल से चाहत थी कि नगर निगम में ईमानदार और नेक सोच वाला मेयर बने। इसी पर पहरा देते हुए 'आप' ने फगवाड़ा में सबसे लोकप्रिय निगम चुनाव में लगातर 3 बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने वाले पार्षद रामपाल उप्पल को मेयर पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

 उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने जो खोया हैं उसकी भरपाई कभी नहीं होगी। उन्होनें कहा कि 'आप' और कांग्रेस में यहीं फर्क हैं कि 'आप' को असली और अनमोल हीरें की पहचान हैं जबकि कांग्रेस ना तो संगठन के लिए वर्षों से कार्य करने वाले सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता की कद्र करती हैं और ना ही ऐसे किसी राजनेता का समर्थन करती है जिसका पूरा जीवन कांग्रेस और परिवार की पुशतें कांग्रेस की नि:स्वार्थ भाव के साथ सेवा करने में गुजर जाती हैं। लेकिन 'आप' में ऐसा सभी लोगों का स्वागत हैं जिनकी सोच संगठन की मजबूती और जनता की सच्चे दिल से सेवा करने के प्रति हो। डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि निगमों में 'आप' की सत्ता आने के बाद अब फगवाड़ा, जालंधर, पटियाला, लुधियाना, अमृतसर का बहुपक्षिए विकास होगा क्योंकि अब इन शहरों में 'आप' की डबल इंजन की ताकत हैं। सभी निगमों में जनता के कार्य तेजी से होने तय हैं। इसकी वह गरंटी लेते हैं। लोगों को सीवरेज,साफ सफाई,स्वच्छ पेयजल आदि जनसमस्याओं से पूर्ण रूप से मुक्ति होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News