‘आप’ के राज्य सभा सदस्यों को ले भड़के कांग्रेसी MP गुरजीत औजला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 02:15 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के कांग्रेसी एम.पी. गुरजीत सिंह औजला ने आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्यों के चयन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है। औजला ने कहा कि मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भगवंत मान ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए थे। भगवंत मान पंजाब में इंकलाब लाएंगे पर इसका फायदा अरविंद केजरीवाल उठाएंगे। केजरीवाल ने इसका फायदा उठाते हुए राज्य सभा के लिए 5 मैंबर चुन लिए, जिनमें से 3 पंजाबी हैं, 2 बाहर के हैं। इनमें से एक कारोबारी है और एक यूनिवर्सिटी चला रहा है। 

यह भी पढ़ें : चंद सेकंड का था जिंदगी और मौत के बीच का फासला, मसीहा बनी RPF कॉन्स्टेबल ने बचाई शख्स की जान

औजला ने कहा कि उक्त उम्मीदवारों में से किसी ने भी पंजाब के मुद्दे पर कोई आवाज नहीं उठाई। ऐसा कर केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है। अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से 23 मार्च को पंजाब में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस मौके सरकारी छुट्टी करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। 

यह भी पढ़ें : Love Marriage का दर्दनाक अंत, पूरी कहानी जान पसीज जाएगा आपका भी दिल (देखें तस्वीरें)

शहीद भगत सिंह और डा. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीरें लगा कर महात्मा गांधी जी की तस्वीर को उतार देने पर औजला ने कहा कि तस्वीरों को हटाना गलत बात है। यह शहीद भगत सिंह का सपना नहीं था। शहीद भगत सिंह और डा. भीम राव अम्बेदकर की तस्वीरों के साथ महात्मा गांधी की तस्वीरें भी लगानी चाहीए हैं, क्योंकि उन्होंने भी देश की आजादी के लिए बहुत कुछ किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News