सांसद मैंबर परनीत कौर ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों के लिए की खास अपील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 03:24 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पटियाला से सांसद मैंबर और पूर्व विदेश मंत्री परनीत कौर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरिन्दर सिंह तोमर को पत्र लिख कर पंजाब में अति गर्मी कारण गेहूं की झाड़ में आई कमी के साथ हुए नुक्सान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा देने की अपील की है। मंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया, "बारिश न होने के कारण गर्मी ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है जिस कारण गेहूं की फसल बहुत प्रभावित हुई है। हर किसान को प्रति एकड़ 5-7 क्विंटल गेहूं का नुक्सान हो रहा है।"

यह भी पढ़ें : पंजाब के इस जिले में बम मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर बम डिस्पोजल टीम

पटियाला सांसद ने आगे बताया, "पहले प्रति एकड़ झाड़ 20 से 22 क्विंटल होता था परन्तु इस बार जल्दी और तेज गर्मी पड़ने कारण गेहूं का झाड़ 15 से 17 क्विंटल ही निकला है जिस कारण किसानों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। 5-7 क्विंटल प्रति एकड़ गेहूं का झाड़ घटना मतलब हर किसान को प्रति एकड़ 10-15 हजार रुपए का नुक्सान हो रहा है।"

यह भी पढ़ें : Private Schools की फीसों पर मनमानी के खिलाफ मान सरकार का बड़ा Action

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को मांग की, "पंजाब के किसानों को उनके नुकसान की पूर्ति के लिए आर्थिक मुआवजा दिया जाए क्योंकि खेती ही उनकी रोजी-रोटी का एक ही साधन है और पंजाब का एक बड़ा वर्ग कृषि पर निर्भर है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila