बाजवा ने राज्य सभा में उठाया पंजाब में नशे का मुद्दा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): राज्य सभा मैंबर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सभा में पंजाब में नशे का मुद्दा उठाया। उन्होंने विशेष तौर पर जहां पिछले दिनों अटारी बार्डर से बरामद हुई 532 किलो हैरोइन का मामला उठाया, वहीं मुख्य आरोपी की जेल में मौत होने संबंधी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए।  

उन्होंने कहा कि हैरोइन की कीमत 2700 करोड़ रुपए बनती है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मामले के मुख्य आरोपी को विशेष निगरानी में रखा जाना चाहिए था, परंतु पता नहीं ऐसा क्यों नहीं किया गया? बाजवा ने कहा कि सीमा पर होने वाली तस्करी की एन.आई.ए. और सी.बी.आई. द्वारा जांच होनी चाहिए। पाकिस्तान से बार्डर द्वारा सिर्फ नशे ही नहीं आते, बल्कि साथ में हथियार भी आते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की चैकिंग के लिए सरहद पर फुल ट्रक स्कैनर सिस्टम स्थापित करने की एक वर्ष पहले भी मांग उठाई थी, जिसकी तरफ आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Vatika