विदेश में फंसे पंजाबी युवकों के लिए सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, की यह मांग

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत, धवन): आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में फंसे पंजाब के करीब 100 युवकों की सुरक्षा और जल्द से जल्द निकालने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है।

विदेश मंत्री को लिखे पत्र में सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अबूधाबी में एक निजी फर्म, स्क्वायर जनरल कांट्रैक्टिंग कंपनी में काम करने वाले पंजाब के लगभग 100 मूल निवासी बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं, क्योंकि उक्त फर्म ने उनके ठेके कथित तौर पर समाप्त कर दिए हैं और उनके पासपोर्ट भी नहीं लौटाए। उन्होंने कहा कि इसके कारण पंजाबी कामगार ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भारत वापस नहीं आ पा रहे हैं जबकि उनके परिवार उनके टिकट की व्यवस्था करने को तैयार हैं। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से कहा है कि वह तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करके दुबई में भारतीय दूतावास को उक्त युवकों की सहायता करने का निर्देश दें ताकि युवकों की देश वापसी हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila