सांसद रवनीत बिट्टू ने ''आप'' विधायक गोगी पर लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 04:10 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): किसी समय एक ही पार्टी में रहे कांग्रेस एम.पी. रवनीत बिट्टू व अब आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के बीच विकास कार्यों के क्रेडिट को लेकर शुरू अब आरोप प्रत्यारोप लगाने तक पहुंच गई है जिसके तहत बिट्टू द्वारा गोगी सिटी बसें चोरी करने का आरोप लगाया गया है।

बिट्टू ने कहा कि गोगी बताएं 5 सिटी बसें कहां है, वर्ना वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं क्योंकि उनके पास वीडियो है कि बसें निजी काम के लिए कहां चल रही हैं जिसके जवाब में गोगी का कहना है कि बिट्टू को एम.पी. के रूप में मर्यादा में रह कर पुख्ता बात करनी चाहिए जहां तक सिटी बसें चोरी होने का सवाल है, यह बसें नगर निगम द्वारा कंपनी को दी गई है वो ही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं।

उधर, नगर निगम व कंपनी के ऑफिसर इस मामले में खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को जो बसें दी गई है, उनकी चेकिंग की जाएगी जबकि कंपनी के प्रबंधक जसकीरत सिंह ने सिटी बसें चोरी होने की बात से साफ इंकार कर दिया गया है और नगर निगम द्वारा दी गई सभी सिटी बसें उनके पास मौजूद होने का दावा किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News