कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद चौधरी संतोख सिंह ने दान किए 25 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 07:18 PM (IST)

जालंधर(सुधीर). वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में जालंधर लोकसभा हलके से सांसद चौधरी संतोख सिंह ने आज अपनी संसदीय निधि से 25 लाख रुपए दान दिए हैं। यह राशि सिविल अस्पताल जालंधर के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ए.सी. एंबुलैंस खरीदने पर खर्च होगी।

सांसद चौधरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए वचनबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी किसम की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से कोरोनावायरस से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि जिले का हरेक विभाग बहुत ही बेहतर ढंग से अपनी ड्य़ूटी निभा रहा है।

somnath