सांसद संतोख चौधरी ने पारिवारिक सदस्यों के साथ दरबार साहिब में माथा टेका

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 09:07 AM (IST)

जालंधर(धवन):जालंधर से दूसरी बार निर्वाचित हुए कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह ने आज अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अमृतसर में श्री दरबार साहिब, रामतीर्थ तथा दुग्र्याणा मंदिर में जाकर माथा टेका तथा साथ ही पंजाब व जालंधर के कल्याण की कामना की।

सांसद चौधरी के साथ उनकी पत्नी कर्मजीत कौर, पंजाब कांग्रेस कमेटी के महासचिव विक्रमजीत सिंह चौधरी, बहू श्वेताराज चौधरी तथा पौत्रियां सुखमणि व सहज भी थीं। सबसे पहले वह श्री दरबार साहिब पहुंचे तथा वहां पर जाकर माथा टेका। उसके बाद परिवार ने श्री रामतीर्थ व श्री दुग्र्याणा मंदिर में जाकर माथा टेका। पारिवारिक सदस्यों के साथ युवा कांग्रेसी नेता विकास सोनी तथा अमृतसर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान श्रीमती जतिन्द्र व सोनिया भी थीं।

चौधरी ने कहा कि सांसद के रूप में वह दूसरी पारी की शुरूआत करने से पहले परमात्मा से आशीर्वाद मांगने आए हैं तथा अब वह दिल्ली जाएंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार के सुशासन तथा जनकल्याण के कार्यों को करवाने की वचनबद्धता के कारण ही पंजाब में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया जबकि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने परमात्मा से यही कहा है कि वह उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें ताकि पंजाब व जालन्धर की मांगों को वह प्रभावी ढंग से लोकसभा में उठा सकें तथा साथ ही केंद्र की राजग सरकार को उसके चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए विवश कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा के अंदर व बाहर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी तथा मोदी सरकार के गलत कार्यों पर उसे घेरा जाएगा। वहीं विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि पंजाबियों ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को और ताकत प्रदान की है तथा अब मुख्यमंत्री और मजबूत होकर जनकल्याण के कार्यों को लागू करेंगे।

swetha