सांसद सिमरनजीत सिंह मान की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़: दिल्ली भाजपा की एक नेता ने पंजाब के संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तुलना आतंकवादी से करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। सिमरनजीत मान ने 15 जुलाई को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि समझने की कोशिश करो, भगत सिंह ने एक युवा ब्रिटिश अधिकारी को मार डाला था, उसने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह को मार डाला था। उन्होंने नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं।"

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव टीना कपूर ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "हमें अपने महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के खिलाफ सिमरनजीत सिंह मान के बयानों से गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में हमारे देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। उनका बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानी के लिए राष्ट्रविरोधी कृत्य है और हर व्यक्ति को प्रभावित करता है।'' टीना शर्मा ने कहा कि सिमरनजीत मान के बयान शर्मनाक और नफरत से भरे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila