कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अवैध माइनिंग को रोकने के लिए उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के खनन और भूमि-विज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य में अवैध माइनिंग को पक्के तौर पर रोकने के लिए सभी डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस कप्तानों को लिखित हिदायत की है। डिप्टी कमिश्नरों को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह बात साफ है कि पंजाब सरकार अवैध माइनिंग के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ध्यान में आया है कि पंजाब के कई जिलों में गैर -कानूनी माइनिंग चल रही है। इसलिए निर्देश दिए गए हैं कि अपने जिले के माइनिंग अफसर से जानकारी के ली जाए और अलॉट की गई जगह की निशानदेही करके झंडा लगा दिया जाए जिससे यह स्पष्ट हो सके कि माइनिंग इन स्थानों से ही की जाएगी है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर हुई दोस्ती बदली प्यार में, पंजाब के युवक ने रचाया अमरीकन लड़की से विवाह

इसके इलावा एस.एस.पी. को लिखा गया है कि हर जिले में अलॉट की गई जगह की निशानदेही करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को कहा गया है जिससे अवैध माइनिंग को तुरंत रोका जा सके पर फिर भी यदि कोई अवैध माइनिंग का मामला सामने आता है तो इसकी जिम्मेदारी सबंधित एस.एस.पी. की होगी। सभी डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पी को हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने इस आई.पी.एस. अधिकारी को सौंपी विजीलैंस चीफ की कमान

गौरतलब है कि अपना पद संभालने के बाद माइनिंग विभाग की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को राज्य भर के सभी कानूनी स्थानों की सीमा निशानदेही करने के निर्देश दिए हैं जिससे अवैध माइनिंग को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने के साथ सरकारी खजाने को फायदा मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash