मालगाड़ियों के निलंबन से 2.59 लाख औद्योगिक इकाइयां प्रभावित, सांसदों की रेल मंत्री से बैठक आज

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब में मालगाड़ियों के निलंबन से 2,59,799 औद्योगिक इकाइयां प्रभावित हुई हैं जिसमें सर्वाधिक इकाइयां लुधियाना में स्थित हैं जिनकी गिनती 95202 है। उद्योग विभाग के पास पंजीकृत औद्योगिक इकाइयां मालगाड़ियां न चलने से प्रभावित हो रही हैं। 

उद्योग विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस समय अमृतसर में 20194, बरनाला में 2604, बठिंडा में 8390, फरीदकोट में 6637, फतेहगढ़ साहिब में 3750, फाजिल्का में 2509, फिरोजपुर में 4183, गुरदासपुर में 8030, होशियारपुर में 10172, जालंधर में 18170, कपूरथला में 11024, लुधियाना में 95202, मानसा में 5487, मोगा में 7324, मुक्तसर में 3277, पठानकोट में 4325, पटियाला में 13496, रोपड़ में 2424, संगरूर में 13502, एस.ए.एस. नगर में 15499, एस.बी.एस. नगर में 2200, तरनतारन में 1400 ऐसी इकाइयां हैं।

उद्योग विभाग के आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय रेलवे मंत्रालय द्वारा मालगाड़ियों को पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। उद्योग विभाग अब साप्ताहिक आंकड़े इकट्ठे कर रहा है ताकि पता चल सके कि हर सप्ताह पंजाब के उद्योगों को कितना नुकसान उठाना पड़ रहा है। यद्यपि किसानों ने मालगाड़ियों को आने-जाने के लिए राहत दे दी थी लेकिन इसके बावजूद केंद्र ने अभी तक मालगाड़ियों को शुरू करने का फैसला नहीं लिया है।

इन औद्योगिक इकाईयों द्वारा अन्य राज्यों को तैयार सामान की सप्लाई की जाती है तथा साथ ही अन्य राज्यों से कच्चे माल की सप्लाई पंजाब में होती है। निर्यात के लिए कंटेनर फंसे पड़े हैं। विदेशी ग्राहक निर्यातकों पर दबाव बना रहे हैं कि वे तैयार माल को तुरन्त भेजें। अगर वे ऐसा करने में असमर्थ होते हैं तो भविष्य में उन्हें निर्यात के आर्डर मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं।

उद्योग विभाग यह भी आकलन कर रहा है कि उत्पादन में मालगाड़ियां न चलने के कारण कितना नुकसान होगा तथा साथ ही निर्यात के लिए कंटेनर न मिलने से कितना नुकसान होगा। उद्योग विभाग को यह भी सूचना मिली है कि कई इकाइयां कच्चा माल न मिलने के कारण परेशान हैं तथा कइयों ने उत्पादन के कार्य को सीमित कर दिया है।

पंजाब के सांसदों की रेल मंत्री पीयूष गोयल से बैठक आज
केंद्रीय रेल मंत्री ने पंजाब के कांग्रेसी सांसदों को मालगाड़ियों के निलंबन के विषय पर चर्चा करने के लिए 5 नवम्बर को बैठक करने हेतु बुला लिया है। सांसदों द्वारा इस बैठक के दौरान रेल मंत्री को पंजाब की जमीनी हकीकत से अवगत करवाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि सांसदों द्वारा रेल मंत्री को बताया जाएगा कि किस तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा भी खतरे में पड़ी हुई है क्योंकि सीमा पर सामान भेजने में ही मुश्किलें आ रही हैं।

Sunita sarangal