अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा MSG, नियम आज से होंगे लागू!

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 02:01 PM (IST)

जालंधरः सोशल मीडिया पर अयोध्या फैसले को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नए नियम लागू होने के बारे बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि आज से सभी कॉल की रिकार्डिंग की जाएगी, जो saved होंगी। व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर और सभी सोशल मीडिया मॉनिटर होंगे, जो यह नहीं जानते उन सभी को सूचित किया जाएगा। आपके डिवाइस को मंत्रायल प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा। ध्यान दीजिए कोई भी गलल मैसेज किसी को भी मत भेजिए। अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों आदि सभी को सूचित कर दें कि इन सबका ध्यान रखें और सोशल साइट्स को संयम से चलाएं। कोई आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो आदि जो आप रिसिव करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ, उसे send  नहीं करें।

इस समय किसी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर कोई आपत्तिजनक मैसेज लिखना या भेजना अपराध है... ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस एक नोटिफिकेशन निकालेगी, फिर साइबर अपराध के तहत एक्शन लिया जाएगा। यह बहुत ही गंभीर है। आप सभी ग्रुप मैंबर, एडमिन इस विषय पर गहराई से सोचिए। कोई गलत मैसेज मत भेजे। सभी को सूचित करें तथा इस विषय पर ध्यान रखें। इसे शेयर कीजिए... ग्रुप्स ज्यादा सतर्क व सावधान रहें। हालांकि 'पंजाब केसरी' वायरल हो रहे इस मैसेज की पुष्टि नहीं करता है।

Vatika