आज होगा एम.एस.पी. भुगतान, किसानों के खातों में 2000 करोड़ से अधिक राशि होगी ट्रांसफर

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार शुक्रवार को एम.एस.पी. भुगतान के एवज में किसानों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपए से अधिक राशि ट्रांसफर करेगी। प्रवक्ता के मुताबिक अब तक किसानों को 828 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। अब विभाग ने 2137 करोड़ रुपए के भुगतान को संसाधित और अनुमोदित किया है जो कल बैंकों द्वारा सीधे किसानों के खातों में जमा किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : Weather Update: पंजाब में अगले 4 दिनों तक तेज हवा के साथ ‘लू, जानें- मौसम का पूरा हाल

मंडियों में आने वाले सूखे अनाज की मात्रा का आंकलन करने के लिए केंद्रीय टीमों के चल रहे दौरों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीमों ने 17 जिलों का सर्वेक्षण कर लिया है और उम्मीद है कि शेष 6 जिलों को कल कवर किया जाएगा। रात भर हुई बारिश और मंडियों में पानी जमा होने के कारण खरीद में संभावित व्यवधान पर उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने रात भर काम करके यह सुनिश्चित किया कि मंडियां पानी से मुक्त हो और इसके परिणामस्वरूप एक मिनट भी खरीद कार्य में आज व्यवधान नहीं हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में गेहूं की आवक चरम पर है और आज एक दिन में 8.2 लाख टन से अधिक गेहूं की आवक हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News