मुल्तानी किडनैपिंग मामला: सुमेध सैनी की याचिका पर सुनवाई 26 तक स्थगित
punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण व मौत मामले में मटौर थाने में दर्ज एफ.आई.आर. में पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। सैनी ने इस एफ.आई.आर. को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से सुनवाई 26 अगस्त तक टाल दी गई है।
सैनी ने याचिका में कहा कि एक ही मामले में 2 एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हो सकती। इससे पहले सी.बी.आई. मामले की जांच कर रही है और पंजाब पुलिस की एस.आई.टी. ने एक अन्य एफ.आई.आर. मोहाली के मटौर थाने में दर्ज की है। पहली एफ.आई.आर. में सैनी को मोहाली की कोर्ट से बेल मिली हुई है जिसे पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया हुआ है। सुमेध सैनी ने याचिका में कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया जा रहा है।