लुधियाना गैस लीक घटना के बाद नींद से जागा नगर निगम, शुरू की यह कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:03 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना गैस लीक मामले के बाद नगर निगम कार्पोरेशन गहरी नींद से जाग गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने ग्यासपुरा इलाके में पुराने सीवरेज के ढक्कनों को बदलना शुरू कर दिया है तथा लोहे के बने पुराने सीवरेज ढक्कनों की जगह अब नए सीमेंट वाले ढक्कन की तकनीक को अपनाया जा रहा है, जिसमें कि अब आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई गैस बनने का खतरा नहीं होगा। ग्यासपुरा इलाके में नगर निगम द्वारा उक्त कार्य लगातार जारी है तथा आने वाले दिनों में यह कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि ग्यासपुरा इलाके में कार्पोरेशन द्वारा एक टीम घटित की गई और जितने भी इलाके में सीवरेज के ढक्क्न थे, उनके स्थान पर नए सीवरेज ढक्कन लगाने का काम शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई अनहोनी न घट सके। 

बता दें कि हाल ही में 2 दिन पहले लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में सीवरेज के जरिए गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन व नगर निगम पर कई तरह के सवालों के ढेर लग गए थे। वहीं इसीके चलते नगर निगम ने अब पुराने सीवरेज ढक्कन जोकि बिल्कुल बंद हुआ करते थे, को बदलना शुरू कर दिया है। 

Content Writer

Subhash Kapoor