कांग्रेस पार्षद के निशाने पर निगम अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 02:21 PM (IST)

अमृतसरः अमृतसर का नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है। सत्तासीन पार्टी के नेता ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लगाई निगम अधिकारियों के लाई डिटेक्टर टैस्ट करवाने की मांग की है। मौका नगर निगम की हाऊस मीटिंग का है।

यहां उस समय  बवाल हो गया, जब 80 से अधिक पार्षदों और मेयर के सामने ही कांग्रेसी पार्षद महेश खन्ना ने न सिर्फ नगर निगम कमिशनर सोनाली गिरी और एम .टी.पी. विभाग के प्रमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए बल्कि इनके लाई डिटेक्टर टैस्ट की मांग भी कर दी। मेयर करमजीत रिंटू ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है । विपक्ष की तरफ से नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगना आम बात है। मगर लंबे समय से पार्षद रहे एक कांग्रेसी द्वारा अपनी ही सरकार के आधिकारियों पर उंगली उठाते हुए 'लगाई डिटेक्टर'टैस्ट की मांग किए जाना बड़ी बात है,जो दाल में कुछ काला होने की तरफ इशारा करती है । 
 

swetha