अकालियों की सरदारी, 400 फुट पाइप पर 2 वर्ष से काम जारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 01:52 PM (IST)

बठिंडा: नगर निगम बठिंडा पर अकालियों की ऐसी सरदारी है कि परसराम नगर की मुख्य सड़क पर मात्र 400 फुट सीवरेज पाइप का काम करीब 2 वर्ष से जारी है, जिस कारण मुख्य सड़क बंद पड़ी है। इससे दुखी होकर अकाली दल के ही एक कौंसलर ने भूख हड़ताल पर बैठने का मन बना लिया है। जानकारी के अनुसार परसराम नगर की मुख्य सड़क पर डिस्पोजल नजदीक एक बड़ा गड्ढा खोदा हुआ है जिससे आगे 26 नंबर गली तक सीवरेज का एक पाइप डालना है, जोकि उक्त गली जरिए अंडरग्राऊंड सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाना है। करीब 2 वर्ष गुजर चुके हैं कि डिस्पोजल के सामने सीवरेज की शुरूआत करने के लिए एक गड्ढा खोद कर विकास कार्य शुरू किए गए थे, जो अभी तक जारी है। 

क्या कहते हैं आम लोग
दर्शन सिंह, बलवीर सिंह, बिक्कर सिंह, राजू, नीटा इत्यादि का कहना था कि बठिंडा को तो सरकार बदलने का कोई फायदा नहीं हुआ जबकि आस थी कि मनप्रीत सिंह बादल के वित्त मंत्री बनते ही बठिंडा के वारे न्यारे हो जाएंगे। अब इसके उलट हो रहा है, क्योंकि पहले ‘लाला जी’ आसानी से मिल जाते थे, जबकि अब ‘सरदार जी’ का पता नहीं चलता कि वह कहां पर हैं। 

बहुत जल्द परेशानी खत्म होगी : मेयर
अकाली मेयर बलवंत राय नाथ का कहना है कि उक्त परेशानी का जल्द ही खात्मा होगा, क्योंकि इसे बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही पाइप डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News