नगर निगम चुनाव: करारी हार के बाद 200 उम्मीदवारों ने खटखटाया उच्च अदालत का दरवाजा

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 10:50 AM (IST)

बठिंडा (विजय): नगर निगम चुनावों में हुई करारी हार के बाद बौखलाए आजाद सहित विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया। विपक्षी पार्टियों व आजाद उम्मीदवारों द्वारा सांझे रूप से चुनाव कमीशन व कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया। वहीं 200 के करीब उम्मीदवारों द्वारा इस मतगणना के खिलाफ माननीय उच्च अदालत में याचिका भी दायर की गई। 

जानकारी के अनुसार आजाद सहित विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों ने एक स्वर में कहा कि पहले तो चुनावों के दिन मौजूदा सरकार द्वारा जमकर गुंडागर्दी की गई और फिर मतगणना के समय सरेआम मौजूदा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई। 

किसी भी उम्मीदवार या काऊंटिंग एजैंट को मशीनों की सीलें चैक नहीं करवाई गईं और मशीन में चुनाव की तारीख के बदले 16 फरवरी क्लोजिंग दिन दिखाया जा रहा था। जिस पर एतराज करने पर मौजूदा अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई करने की बजाय कैंडिडेट व उनके काऊंटिंग एजैंट को वहां से बाहर निकलने के लिए कहा गया जिसके खिलाफ उन्होंने तुरंत एतराज भी दर्ज कराया लेकिन मौजूदा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak