केंद्र द्वारा ग्रांट देने के लिए लगाई गई शर्त का मामला, नगर निगम को 4 दिन में करना होगा ये काम

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 11:27 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा भले प्रॉपटी टैक्स का 130 करोड़ का बजट टार्गेट 31 मार्च से काफी दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है लेकिन केंद्र द्वारा फाइनेंस कमिश्न के जरिए ग्रांट देने के लिए लगाई गई पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा रिकवरी करने की शर्त की वजह से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली का टार्गेट बढ़कर 134 करोड़ पर पहुंच गया है। इसमें से बुधवार तक 132 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाने का दावा किया जा रहा है। इसके चलते वित्तीय वर्ष के अंत तक नगर निगम को 4 दिन के भीतर प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 2 करोड़ और जुटाना होगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा गुड़ फ्राइडे के अलावा शनिवार व रविवार की छुट्टियों में भी ऑफिस खुले रखने का फैसला किया गया है। 

60 हजार लोगों ने नहीं जमा करवाई मौजूदा साल की रिटर्न, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ब्याज - पेनल्टी पर 50 फीसदी छूट

नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक 60 हजार लोगों ने अब तक मौजूदा साल की प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न नहीं जमा करवाई है इन लोगों को मुलाजिमों दुआरा फोन करने के अलावा एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं। जिन लोगों को यह जानकारी दी गई है कि 31 मार्च के बाद बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को ब्याज - पेनल्टी पर 50 फीसदी छूट नहीं मिलेगी और गलत तरीके से रिटर्न दाखिल करने वालों पर लगने वाला जुर्माना भी 50 फीसदी माफ नहीं होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash