शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:58 PM (IST)

पटियाला :  नगर निगम ने यहां बाबा दीप सिंह नगर में अवैध रूप से बनाए गए चार दुकानों को पटियाला पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से जेसीबी द्वारा ढहा दिया। इस मौके पर एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार की "नशों के खिलाफ युद्ध" मुहिम के तहत नशा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

एस.पी. सिटी ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट के अधीन आने वाली बाबा दीप सिंह नगर की गली नंबर 4 में बनी इन दुकानों का निर्माण रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से किया गया था। इन दुकानों की मालकिन बलविंदर कौर के पोते गुरतेज सिंह उर्फ बंटी पुत्र मनदीप सिंह के खिलाफ नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। इसी वजह से जिला प्रशासन, नगर निगम और पटियाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के जरिए नशा तस्करों को सख्त संदेश दिया गया है।

एस.पी. चीमा ने आगे बताया कि नगर निगम कमिश्नर द्वारा अंतिम तोड़फोड़ नोटिस संख्या 214/बी.एल.डी. दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इस नोटिस के अनुसार, आज नगर निगम के ए.टी.पी. करनजीत सिंह और बिक्रमजीत सिंह की टीम द्वारा, पटियाला पुलिस की निगरानी में इन दुकानों को ढहा दिया गया, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

पत्रकारों द्वारा इस परिवार के लड़के पर दर्ज नशा तस्करी के मामलों के बारे में पूछे जाने पर एस.पी. पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि थाना अनाज मंडी में चिट्टा तस्करी को लेकर मामला नंबर 154/22 एन.डी.पी.एस. की धाराओं 21, 29, 61, 85 के तहत और दूसरा मामला 81/24 थाना अर्बन एस्टेट में एन.डी.पी.एस. की धारा 22 के तहत नशीली गोलियों की व्यावसायिक बरामदगी के तहत दर्ज है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी में शामिल गुरतेज सिंह इस समय पटियाला जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News