आज सड़क पर नहीं दौड़ी नगर निगम की गाड़ियां, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 01:27 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर नगर निगम किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में ही रहा है। इस दौरान एक अहम खबर सामने आई है कि नगर निगम की ओर से रोजमर्रा चलने वाली गाड़ियां आज सड़कों पर नहीं दौड़ी। जानकारी अनुसार नगर निगम के वर्कशाप की तरफ से डीजल न मिलने से गाड़ियां खड़ी हैं। इसके बारे में मुलाजिमों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि लगभग 250-300 गाड़ियां सड़कों पर नहीं चल रहीं। उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से गाड़ियां पेट्रोल पंप पर खड़ी हैं। 

इस दौरान प्रधान व अफसरों से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से पेट्रोल पंप का बकाया देना बाकी है। अफसरों ने कहा कि नगर निगम ने प्राइवेट पेट्रोल पंप वालों को 55 लाख रुपए देना है। इसके बाद मुलाजिमों का कहना है कि इसी वजह के चलते उन्हें डीजल नहीं मिला और गाड़ियां पेट्रोल पंप पर खड़ी है। दूसरी ओर उनका कहना है कि नगर निगम में जो वर्कशाप का पेट्रोल पंप है वह पिछले 2 महीने से बंद हैं। वजह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब से पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ें हैं तब से ही यह वर्कशाप का पेट्रोल पंप बंद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila