पंजाब में सितम्बर-अक्तूबर तक हो सकते है नगर कौंसिल चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 04:28 PM (IST)

नाभा (सुशील जैन): पंजाब के मंत्री साधू सिंह धरमसौत ने बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की नगर कौंसिल चुनाव सितम्बर -अक्तूबर या किसी भी समय हो सकतीं हैं, जिसके लिए हमने तैयारी आरंभ कर दीं हैं। 23 मार्च को पंजाब की 127 नगर कौंसिलों, नगर निगमों और नगर पंचायतों की निर्धारित मियाद ख़त्म हो गई थी और कौंसिलों का प्रभार अब एसडीएम के पास है।

एक ओर सवाल के जवाब में धरमसौत ने कहा कि बादल और ढींडसा परिवार की आपसी लड़ाई का मुख्य कारण बेटों को सीएम की कुर्सी के लिए आगे करना है। प्रकाश सिंह बादल चाहते हैं कि सुखबीर बादल मुख्यमंत्री बने जब कि ढींडसा चाहते हैं कि मेरा बेटा परमिन्दर बने। जब भी शिरोमणी अकाली दल सत्ता से बाहर होता है तो नेता आपस में लड़ते हैं और इन को मोर्चे याद आ जाते हैं परन्तु सत्ता प्राप्त करके सिर्फ़ परिवारवाद ही याद रहता है। पंजाब निवासी 2017 मतदान में करारी हार दे चुके हैं। अब अकाली दल सत्ता प्राप्ति के सपने लेने बंद कर दे। मंत्री धरमसौत ने आगे कहा कि करोना महामारी को ख़त्म करने के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो हमारी सरकार ओर सख़्ती कर सकती है क्योंकि अमरिंदर सिंह पंजाब को बचाना चाहते हैं। इस मौके ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान गौतम एडवोकेट भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News