नगर निगम चुनाव: नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने संबंधी बैठक को लेकर अधिकारी भूले ये काम

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 12:08 PM (IST)

लुधियाना: नगर निगम चुनाव से पहले नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने संबंधी मीटिंग में अधिकारियों ने पूर्व पार्षदों को तो बुला लिया, लेकिन पूर्व मेयर को बुलाना भूल गए। यहां बताना उचित होगा कि नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने के लिए सरकार द्वारा गठित कमेटी में विधायकों व अधिकारियों के साथ पार्षदों को भी शामिल किया गया था।

इस कमेटी की बैठक 24 मार्च को रखी गई थी लेकिन उसी दिन बजट को मंजूरी देने के लिए नगर निगम के जनरल हाऊस की मीटिंग बुला ली गई है जिसके मद्देनजर नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने संबंधी मीटिंग को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। इससे अगले दिन नगर निगम के जनरल हाऊस के साथ पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो गया। इसे लेकर यह कहा गया कि है पूर्व पार्षदों को नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

हालांकि 10 अप्रैल को होने वाली मीटिंग के लिए नगर निगम द्वारा पूर्व पार्षदों को न्यौता दिया गया है लेकिन नगर निगम के ऑफिसर इस कमेटी में पार्षदों की तरह ही सदस्य बनाए गए पूर्व मेयर बलकार संधू को बुलाना भूल गए हैं। इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू का कहना है कि भले ही पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन पूर्व पार्षदों को सियासी पार्टियों के प्रतिनिधि के रूप में नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने संबंधी मीटिंग में बुलाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila